#stories #ramji #krishanji रोशन भव का आधार जीवन के विभिन्न पड़ाव है, जिस तारिके से बचपन में कथा , कहानी भाती है, किशोर अवस्था में मनरंजन भाता है, युवा अवस्थ जिम्मेवारी को समझना या उन्हें पूरा करना है जो कि गहरा संबंधा है। ठीक उसी तरह रोशन भव का प्रयास भी कथा कहानियों के साथ साथ, समाचारों की जिम्मेदारी से आप तक पहुंचना और मनोरंजन के साथ जीवन की भागदौड़ के दबाव को कम करना तो है ही अपितु भारतीयता से जोड़ने का प्रयास मात्र है। इसलिए आप को या हमे जिस जिस की जरूरत है रोशन भाव हमें उस को प्रस्तुत करने के लिए कोशिश करेंगे ।