CAPTCHA का Full Form क्या होता है। CAPTCHA Full Form Details Captcha full form in Hindi दोस्तों CAPTCHA का Full Form Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart जिसे हम हिंदी में "कंप्यूटर और मानव को अलग बताने के लिए पूरी तरह से स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग टेस्ट" कहेगे। Captcha Code को सबसे पहले सन 2000 में बनाया गया था और Yahoo Company ने इसका सबसे पहले इस्तेमाल किया था। CAPTCHA एक ऐसे Device की तरह कार्य करता है जिसकी Help से Computer Program द्वारा यह जाँच की जाती है की जो Input दे रहा है वो कोई आदमी है या मशीन है। जिससे की वेबसाइट को हैकर से और स्पैमिंग से बचाया जा सके। CAPTCHA Types 1. Text Captcha इसमें आपको एक बॉक्स में text दिया होता है जिसे आपको एक खाली बॉक्स में लिखकर उस Captcha को solve करना होता है। 2. Audio Captcha Audio Captcha में आपको एक Audio सुनाई देगा। उस Audio को आपको Type करके खाली बॉक्स में डालकर उस Captcha को solve करना होगा 3. Images Captcha Captcha के इस प्रकार में आपको एक Captcha Image दिखाई देती है। जिसमें से आपको सही Picture को Select करना होता है। 4. Math Solving Captcha Math Solving Captcha में आपको कुछ संख्याओ दिखाई देगी जिनको आपको जोड़ना या घटाना होता है। 5. Social Authentication Captcha इस प्रकार के Captcha सोशल साइट पर use किये जाते है जिनमे आपकी प्रोफाइल के वेरिफिकेशन में आपको अपने दोस्तों की pictures दिखाई देती है जिन्हे select करके आपको उस CAPTCHA को solve करना होता है। 6. Logic Question Based Captcha इस प्रकार CAPTCHA में आपको एक बहुत ही simple question पूछा जाता है जिसका उत्तर आपको खाली बॉक्स में लिखना होता है। LIKE | SHARE | COMMENT SUBSCRIBE | PRESS THE BELL ICON CAPTCHA full form,

captcha ka full formCaptcha full formCaptcha full form in hindiकैप्चा फुल फॉर्मCaptcha long formCaptcha full detailsCaptcha full form kya haiCaptchaCaptcha फुल फॉर्म क्या हैCaptcha stand forCaptcha abbreviationCaptcha code full form