भगवान गणेश को सभी संकटों को हरने वाला और सभी बाधाओं को दूर करने वाला देवता माना गया है। भाद्रमास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हर साल गणेश चतुर्थी मनाई जाती है।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश का जन्म जिस दिन हुआ था, उस दिन भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी थी। इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्थी नाम दिया गया।गणेशजी को मोदक सबसे ज्यादा प्रिय होते हैं, इसलिए गणेश चतुर्थी पर उन्हें मोदक का भोग लगाया जाता है। भाद्रपद चतुर्थी व्रत कथा भादों मास संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत कथा संकष्टी व्रत कथा Katha Vrat katha Ganesh chaturthi vrat Katha Katha sangrah Katha ganesh chaturthi ki Ganesh janma ki kahani Shiv parvati or ganesh ki katha Pauranik katha Pauranik kahani