गणेश चतुर्थी की 4 पौराणिक एवं प्रचलित कथाएं : व्रत में सुनने से दूर होंगे सारे संकट, मिलेगा अपार सुख संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत करने से घर-परिवार में आ रही विपदा दूर होती है, कई दिनों से रुके मांगलिक कार्य संपन्न होते है तथा भगवान श्री गणेश असीम सुखों की प्राप्ति कराते हैं। माह की किसी भी चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा के दौरान संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत की कथा पढ़ना अथवा सुनना जरूरी होता है। गणेश जी कथा गणेश चतुर्थी व्रत कथा गणेश जी ने कृष्ण को कलंक चतुर्थी का श्राप कब दिया Ganesh Chaturthi ke katha #ganeshchaturthipujavidhi #ganeshmantra #ganeshchaturthivratkatha #ganeshjikekatha #ganpatidecoration