#solarexplosive #nagpurexplosivefactory #nagpursolarexplosivefactory #solarambanihomename #nagpurkiexplosivefactory #nagpurvideo #nagpurnews #nagpurbreaking #nagpurupdate #nagpurtoday #nagpurtehelka #nagpurkhabar #nagpurviral #nagpurvideolatest #nagpurnationnext #nagpurtehelka #nagpurbhaskar उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के सामने कार में जो जिलेटिन मिली है, नागपुर के अमरावती रोड स्थित बाजार गांव के सोलर कंपनी की बनी हुई है ,प्रबंधको ने यह बात कबूली है की जिलेटिन यही की है और वो पुलिस को जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, साथ ही साथ कंपनी के प्रबंधकों का कहना है की ऑनलाइन ,डीलर्स को डिमांड पर सप्लाई की जाती है और उसका पूरा डाटा एक्सप्लोसिव डिपार्टमेंट के पास भी रहता है, 1-1 बॉक्सेस है 25 किलो का विस्फोटक रहता है और बॉक्स के ऊपर बार मार्क होता है, यदि बॉक्स तोड़कर उसमें से निकाला गया हो तो यह बता पाना लगाना मुश्किल होगा कि किस डीलर के पास के भेजा गया है ,लेकिन मुंबई पुलिस इसे खोज निकालेगी  ।