कन्नौज में बड़ा सड़क हादसा..हादसा ऐसा जिसका मंजर किसी को भी हिला कर रख दे..मौत का ऐसा तांडव की काल भी कांप जाए,,ये भयंकर हादसा हुआ आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर..जहां सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर स्लीपर बस ट्रक में घुस गई..तो हाहाकार मच गया..चीख पुकार मच गई..बस के परखच्चे उड़ गए,.कईयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया..तो कई अपनों के जैसे-तैसे संभालने की बेबस कोशिश करते नजर आए..इस भीषण हादसे की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया,.डीएम एसपी सब लगे हालात को संभालने में..वहीं रास्ते से गुजर रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह घायलों की मदद के रुक गए..वो भी लग गए रेस्क्यू करने में.. #Roadaccident #lucknowagraexpressway #upnews #busacciden #kannauj #Roadaccident #lucknowagraexpressway #upnews #busacciden #kannauj #expresswayaccident #upbigaccident #expresswayhadsa #lucknow #kannaujhadsa