यह जमीन मध्यप्रदेश के जिला सिवनी की घंसौर तहसील के अंतर्गत आती है. जमीन का रकवा 7 एकड़ का है. जमीन का फ्रंट लगभग 200 मीटर के आसपास का समझ आता है,तत्काल में जमीन पर धान एवं मक्का की फसल लगाई गई है,जमीन का भूभाग भी ठीक समझ आता है.जमीन की मिट्टी दोमटी समझ आती है बताया या जाता है की काली मिट्टी है जमीन में,जमीन के बाजू में सड़क के दूसरे तरफ गांव का छोटा तालाब बना हुआ है. जिसमें सालभर पानी रहता है,यदि किसान तालाब के किनारे वाले हिस्से में बोर या 20 फिट का गढ्ढा खोद देता है तो यह समझ लीजिए, की पानी की कमी नहीं होने वाली है,जमीन से जो सड़क गुजराता है उसके दोनो तरफ बढने पर गांव मिलते है,जमीन से नजदीकी गांव 100 मीटर के करीब होगा और जमीन से स्टेट हाईवे 3 से 4 किलोमीटर पर है. इसके अलावा तहसील मुख्यालय अर्थात रेलवे स्टेशन 15 किलोमीटर के अंदर ही आएगा, चार लाईन हाईवे जमीन से 30 किलोमीटर के करीब होगा. जमीन का नजदीक बड़ा शहर जबलपुर होगा जहाँ आपको हवाई यत्रा भी उपलब्ध होगी,जबलपुर की दूरी 70 किलोमीटर के ईर्दगिर्द होगी,यह जमीन एक व्यक्ति के नाम पर है,और जमीन पर किसी भी तरह का कर्ज नहीं है.जमीन पर मकान बनाकर रहा जा सकता है साथ में बागवानी, या किसानी भी की जा सकती है. संबधित भूमि का मूल्य 9 लाख 50 हजार प्रति एकड़ का है. इसक पेज के भी संपर्क में रहें 👇 https://www.facebook.com/profile.php?id=100063888166803&mibextid=ZbWKwL जमीन देखने के लिए 2 दिन पूर्व जानकारी दें. जमीन देखने के लिए स्वयं के साधन से ही आएं. जमीन देखते समय इस तरह की हरकत ना करें जिससे आपका सम्मान कम हो जैसे की आजूबाजू के लोगों के फोन नम्बर मांगना या अपना नम्बर साथ खड़े लोगों को चुपके से देना आदि. जिसको माध्यम बनाया गया है उसे ही माध्यम बनाकार रखें. फोन ना लगने पर वाट्सऐप करें. जमीन पसंद आए या ना आए ,आपको दैनिक शुल्क संबंधित व्यक्ति को उसके बिना मांगे आपको देना होगा . आपके क्षेत्र में ब्रोक्रेज या विजिट चार्ज को लेकर क्या नियम लगू होते हैं हमें उससे कोई लेनादेना नहीं है, आपको जमीन के तत्कालीन अवस्था के कागजी मान्य रिकार्ड दिखाया या बताया जाएगा. यदि आपको 50 या 100 साल पुराना रिकार्ड पता करना है तो आप स्वयम के खर्चे से निलवाएं. जबतक जमीन की रजस्ट्री नहीं हो जाती है, तब तक आपके स्हयोग के लिए ततपर रहेंगे, जमीन खरीदने के बाद ,बोर ,गाड़ी ,मेकैनिक, लेवर ,पुलिस,अधिकारियों के नम्बर जरूरत पड़ने पर आपको उपलब्ध करा दिये जाऐंगे. जमीने की जानकारी हर व्यक्ति को अलग से नहीं दी जा सकती है . इस लिए चैनल को सबस्क्राइब जरुर करें तकि आपको जानकारी मिलती रहे, चैनल पर यदि कोई जमीन उचित लगती है तो वीडियो कापी करके हमें वाट्सऐप कीजिएगा . Whatsapp - 7566224716