इस वीडियो में मां अपने नवजात शिशु के चेहरे की मालिश कर रही हैं, वो भी स्टेप बाय स्टेप। चेहरे की मालिश से बच्चे की त्वचा को पोषण मिलता है, नींद अच्छी आती है और मांसपेशियों का विकास भी बेहतर होता है। 👇 यहां जानिए चेहरे की मालिश के फायदे और तरीका: 👐 चेहरे की मालिश के फायदे: ✔️ त्वचा नर्म और मुलायम होती है ✔️ चेहरे की नसों में ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है ✔️ दांत निकलने के समय में दर्द कम होता है ✔️ बच्चे को आराम और सुकून मिलता है 🌀 स्टेप बाय स्टेप मालिश तरीका: 1️⃣ माथे से शुरू करें – हल्के हाथों से गोल-गोल मसाज 2️⃣ दोनों गालों पर हल्के स्ट्रोक्स ऊपर की ओर 3️⃣ नाक के पास से बाहर की ओर हल्की मालिश 4️⃣ जबड़े के पास गोल घुमाते हुए स्ट्रोक्स 5️⃣ कानों के पीछे और गर्दन तक धीरे-धीरे खत्म करें 📌 इस वीडियो को ज़रूर शेयर करें अगर आप भी मां के प्यार भरे इन पलों को महसूस करना चाहते हैं। ❤️