http://www.bharatswabhimansamachar.in/ भारत स्वाभिमान द्वारा जारी सन्देश :- काला धन भ्रष्टाचार एवम भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ इस लड़ाई में हम सभी वर्ग मजहब एवम समुदाय के सभी राष्ट्रभक्त जागरूक नागरिकों से आहवाहन करते हैं कि वे 121 करोड़ भारतियों के हित की इस लड़ाई में संगठित हो कर सहयोग करने के लिए पहल करें हम हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन, बोद्ध, दलित, बाल्मीकि एवम आदिवासी आदि विभिन्न समुदाय के लोगों को साथ लेकर इस ऐतिहासिक आन्दोलन को आगे बढ़ाना चाहते हैं ! अतः जो भी भाई बहन ग्राम आन्दोलन समिति , तहसील आन्दोलन समिति , जिला आन्दोलन समिति , प्रांतीय आन्दोलन समिति एवम राष्ट्रीय आन्दोलन समिति से जुड़कर इस आन्दोलन में एक बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं उन सभी से हम निवेदन करते हैं की वे अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार विभिन्न स्वरूपों में सहयोग प्रदान करके इस आन्दोलन को मजबूत बनाएं ! यदि आप किसी सामाजिक ,अध्यात्मिक अथवा धार्मिक संगठन को चला रहे हैं तो हम आप से राष्ट्रहित व जनहित के इस आन्दोलन में समर्थन देने का आग्रह करते हैं हम ये लड़ाई मिलकर लड़ना चाहते हैं और सामूहिक रूप से सबको श्रेय देते हुए इस राष्ट्रिय व ईश्वरीय कार्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं आन्दोलन में अपना समर्थन देने अथवा आर्थिक सहयोग तकनीकी सहयोग समय का दान अर्थात जैसे आप की शक्ति व सामर्थ्य हैं वैसा योगदान देने के लिए आप फ़ोन, फेक्स, ई- मेल, पत्र व प्रत्यक्षित नम्बर अथवा हमारे जिला व तहसील स्तर तक फेले संगठनों के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं , जो भी लोग इस आन्दोलन को समर्थन प्रदान करेंगें उनके नाम हम आस्था व संस्कार के माध्याम से उनके नाम हम प्रसारित करेंगें तथा ग्यारह भाषाओँ में प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका योग सन्देश में भी प्रकाशित करेंगें साथ ही भारत स्वाभिमान की वेबसाईट में भी उनके नाम दिए जायेंगें जिससे की सबको बराबर का श्रेय सम्मान व प्रेरणा मिल सके ! हमारा पता है :- भारत स्वाभिमान केन्द्रीय कार्यालय राजीव भवन पतंजलि योगपीठ फेस - 2 हरिद्वार - 249402 उत्तराखण्ड भारत, फ़ोन :- (01334 ) 240008 ,244107,246737 फेक्स:-(01334 ) )244805 , 240664 Email :- divyayoga.drarya@gmail.com और rakeshpypt@gmail.com Website :- www.bharatswabhimantrust.org