.रतलाम से अर्जुन पाटीदार की रिपोर्ट एकर रतलाम।जिला के नामली नगर परिषद में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभ वितरण शुभारंभ किया मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के रतलाम में कांगे्रस के वचनपत्र में किए वादे को निभाते हुए किसानों का कर्जमाफ करने व रुपए खाते में डालने के कार्यक्रम की शुरुआत कर दी। जय किसान ऋण मुक्ति योजना की शुरुआत रतलाम के नामली में करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांगे्रस जो वादे करती है, उसको निभाती है। कार्यकर्ताओं को इस बात पर नजर रखनी होगी की कोई योजना में गड़बड़ी नहीं करें। सीएम तय समय पर नामली में पहुंचे व हजारों किसानों के बीच योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नामली में किसान कर्ज माफी योजना के तहत रतलाम जिले के 40 हजार से भी ज्यादा किसानों के 134 करोड़ रुपए से अधिक राशि के कर्ज माफ किए गए एवं। मुख्यमंत्री विभिन्न शासकीय विभागों के लगभग 197 करोड़ रुपए लागत के 30 निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी कर किया वहीं, भाजपा के विधायकों ने कार्यक्रम के बहिष्कार किया आयोजन से दूर रहे। भाजपा के तीनों ही विधायक कार्यक्रम में नहीं आये । इतना ही नहीं, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता व उज्जैन सांसद चिंतामणी मालवीय भी आयोजन में नहीं पहुंचे इनका किया शिलान्यास शिलान्या नामली में मुख्यमंत्री कमलनाथ निर्माण कार्यो के लोकार्पण के अलावा 139 करोड़ के 18 निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने की। विशेष अतिथि सांसद रतलाम झाबुआ कांतिलाल भूरिया, विधायक सैलाना हर्षविजय गेहलोत, विधायक आलोट मनोज चांवला रहे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम नामली की कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुआ। रतलाम तहसील के साढ़े नौ हजार से ज्यादा किसानों के 41 करोड़ के कर्ज माफ ी के काम की शुरुआत शुक्रवार शुरू हो गई। इस अवसर पर किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र तथा किसान सम्मान किया गय