कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपने सबसे प्रमुख चुनावी वादे किसानों के कर्ज़माफी पर अमल की शुरुआत की. कर्ज़माफी का पैसा किसानों के खाते में पहुंचना शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल में मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना शुरू की. इसी के साथ कांग्रेस ने विधान सभा चुनाव में युवाओं से किया अपना एक और वादा पूरा कर दिया. इस योजना की अगर बात करें तो इसमें 21 से 30 साल तक के युवाओं पर फोकस किया गया है. इसमें बेरोज़गार या सालाना 2 लाख से कम आय वाले युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा. योजना के तहत शहरी युवाओं को 100 दिन के रोज़गार की गारंटी दी जाएगी. ख़ास पहलू ये है कि इसमें इन युवाओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.