Bengal की Bhowanipore विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव में दीदी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस हाईप्रोफाइल सीट के मद्देनज़र यहां सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किये गए हैं। सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए इसलिए हर बूथ पर CRPF के जवान तैनात किये गए हैं। Bhowaniporeविधान सभा क्षेत्र में मतदान के लिए 97 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और सभी केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती है। सभी पोलिंग बूथ के बाहर सुरक्षा की कमान Kolkata पुलिस के पास है। CM Mamta Bannerjee और BJP नेता Priyanka Tibrewal के बीच कड़ा मक़ाबला है। ममता बनर्जी की साख दांव ���र लगी हुई है क्योंकि वो विधान सभा चुनाव BJP नेता शुभेंदु अधिकारी से हार चुकी हैं। #BJP #TMC #Bhawanipur #MamtaBanerjee #ByPollElection